महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 106

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई है। वहीं इससे अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले नोएडा के सेक्टर 147 में एक और कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में इसके साथ मरीजों की संख्या 35 हो गई है। इससे पहले आज एक शामली में मामला सामने आया था। मणिपुर में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। बता दें कि आज सुबह यहा कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। ब्रिटेन से मणिपुर लौटी एक 23 वर्षीय महिला का टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह पूर्वोत्तर में भी पहला मामला है।


विदेश मंत्री ने चीन के साथ की बात


विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि उन्‍होंने कोरोना वायरस COVID-19 से लड़ने और साथ काम करने के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ चर्चा की। इस डोमेन में हमारे द्विपक्षीय प्रयासों पर और निर्माण करने के लिए सहमत हुए। इस मसले पर वह हमारे द्विपक्षीय प्रयासों के लिए सहमत हुए। उन्‍होंने आने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन पर हमसे बातचीत की। मौजूदा वक्‍त में कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच चुनौतियों से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत है। 


27 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा यूपी


यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में 27 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। सभी उड़ानों, बसों, मेट्रो रेल और ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। 


हिमाचल प्रदेश में भी 5 बजे से लगेगा कर्फ्यू


हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार सरकार ने राज्य में COVID 19 के प्रकोप के मद्देनजर आज शाम 5 बजे से पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।


महाराष्ट्र में अभी तक 106 मामलों की पुष्टि, तीन की मौत


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई है। वहीं इससे अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई है।


पश्चिम बंगाल आज शाम पांच बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन


 


पूरा पश्चिम बंगाल आज शाम पांच बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन हो जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।