कुशीनगर: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा के दौरान गोपनीय सूचना पर थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने छापामारी कर एक गांव में उत्तरपुस्तिकाएं लिखते तीन शिक्षक साल्वरों को रंगे हाथ धर दबोचा। पटहेरवा पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे नवागत डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर तीनों साल्वरों व पूर्वांचल किसान इंटर कालेज लक्ष्मीपुर विशनुपर के केंद्र व्यवस्थापक राम नारायण यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। केंद्र व्यवस्थापक को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
पटहेरवा थानाध्यक्ष को गोपनीय सूचना मिली की किसान इंटर कालेज लक्ष्मीपुर विशुनपुर की एक छात्रा की उत्तरपुस्तिका डेढ़ किमी दूर लक्ष्मीपुर गांव में लिखी जा रही है। पुलिस टीम ने छापा मार मौके से बोर्ड की उत्तरपुस्तिका लिखते तीन साल्वरों को धर दबोचा। मौके से इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा का हाथ से लिखा प्रश्न पत्र व बोर्ड की डुप्लीकेट कापी बरामद हुआ। सूचना पाकर नवागत डीएम भी पहुंच गए। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र को निर्देशित किया।
पटहेरवा, फाजिलनगर व बेलवा कारखाना संवाददाताओं के अनुसार इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश मिश्र ने धरे गए तरुअनवा इंटर कालेज के शिक्षक अजय सिंह, किसी दूसरे कालेज के रसायन विज्ञान के शिक्षक व छठियांव निवासी रामनाथ सिंह व गंगुआ निवासी सुनील प्रजापति (तीनों साल्वर)। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि पूर्वांचल किसान इंटर कालेज लक्ष्मीपुर विशनुपुर के केंद्र व्यवस्थापक राम नारायण यादव को नकल में संलिप्त पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें केंद्र व्यवस्थापक के पद से हटाते हुए जितेंद्र स्मारक इंटर कालेज नारायणपुर कोठी के प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह को नया केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है।