पुलिस ने कोर्ट परिसर से आरोपित को उठाया

कुशीनगर : जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने कसया दीवानी न्यायालय परिसर से एक आरोपित को उठा लिया। मामले को लेकर हंगामा खड़ा होते देख उन्होंने कुछ देर बाद उसे न्यायालय परिसर में लाकर छोड़ दिया। सोमवार को हुई इस घटनाक्रम को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट शोभित राय ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने न्यायालय के हेड मुहर्रिर विमलेश कुमार त्रिपाठी से तहरीर मांगी है।


तमकुहीरोड निवासी राजकुमार सिंह हत्या के प्रयास का आरोपित है। वह जमानत के लिए आया था। अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में हाजिर हुआ तो कोर्ट ने अभिरक्षा में ले लिया। कुछ देर बाद जिले की क्राइम ब्रांच टीम ने उसे उठा लिया और वाहन से लेकर कहीं चली गई। जानकारी होते ही अधिवक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सख्त रुख अपनाया तो पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई। उसने कुछ ही देर बाद आरोपित को न्यायालय परिसर में लाकर छोड़ दिया। इसके बाद अधिवक्ता माने तो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।