कुल्हाड़ी से वार कर सो रहे कारोबारी की हत्या
- पिता पर वारदात को अंजाम देने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
-चालक की तलाश जारी, लंगड़ी देवरिया का निवासी था करोबारी ऋषिकेश
देवरिया। फर्नीचर के शोरूम में सो रहे कारोबारी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। वारदात सदर कोतवाली के अमेठी मंदिर के पास शुक्रवार रात हुई। कारोबारी के सिर पर कुल्हाड़ी से नौ वार किए गए हैं। हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि देर रात पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। वहीं, घर का चालक फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सूचना पर एएसपी शिष्यपाल और सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय ने मौके का मुआयना किया।
सदर कोतवाली के लंगड़ी देवरिया गांव निवासी ऋषिकेश उर्फ शेरू शर्मा (32) खोराराम रोड पर अमेठी मंदिर के पास फर्नीचर शोरूम चलाते थे। शुक्रवार रात नौ बजे वह किसी शादी समारोह से लौटे। इसी दौरान पिता उपेंद्र शर्मा से उनका किसी बात पर विवाद हो गया। नाराज शेरू शोरूम में ही सो गए। आरोप है कि रात करीब 12 के बाद उपेंद्र शर्मा ने सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर शेरू की हत्या कर दी। शनिवार सुबह शोरूम के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले चालक के परिवार के सदस्यों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे। थोड़ी देर में परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। खून से लथपथ ऋषिकेश का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के ससुर राजेंद्र ने पिता उपेंद्र शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया। इस पर हरकत में आई रुद्रपुर पुलिस ने फरार उपेंद्र शर्मा को दबोच कर सदर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। चालक कमलेश यादव निवासी मुकुंदपुर, गौरीबाजार अभी फरार है। सदर कोतवाल अरुण मौर्य ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। पिता पर हत्या का आरोप है। उसे हिरासत में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
---
शेरू के हैं तीन बच्चे
शेरू शर्मा की शादी रामपुर कारखाना के गोरयाघाट निवासी नम्रता से हुई थी। उनके तीन बेटे रुद्र (7), शौर्य (5) और तेजस (3) हैं।
---
उपेंद्र पर दर्ज हैं 16 केस
हत्या आरोपी पिता उपेंद्र पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट व अन्य धाराओं में 16 केस सदर कोतवाली और अन्य थानों में दर्ज हैं। उपेंद्र की चार संतानें हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां कुंवारी हैं।