देवरिया में घर के अंदर दुकानदार की हत्या, पिता, नौकर और चालक फरार

गोरखपुर,  देवरिया जिला मुख्‍यालय के अमेठी मंदिर के समीप एक दुकानदार की उसके घर के अंदर ही शुक्रवार की रात सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह इसकी जानकारी होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँची पुलिस जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया घटना में पिता व चालक पर पुलिस को संदेह है।


देवरिया खास निवासी 32 वर्षीय ऋषिकेश विश्वकर्मा की अमेठी मंदिर के समीप मकान है। मकान के सामने ही फर्नीचर की दुकान है। दुकान में भी सोने और रहने के लिए दो कमरे हैं। दुकान वाले मकान में उसके पिता व चालक रहते थे। रात को ऋषिकेश भी दुकान वाले मकान में सोया था। सुबह लोग जब गए तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए। ऋषिकेश के सिर पर प्रहार के कारण खून फैला हुआ था। वह मृत था। घटनास्थल पर शहर कोतवाल के साथ ही क्षेत्राधिकारी श्रीमती निष्ठा उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।